मंदसौर। बबर्डिया स्तुमरार गांव में जयश्री ट्रैवल्स की एक निजी बस कार को बचाने के चक्कर में पलट गयी, जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गए. घायलों का उपचार के लिये शासकीय चिकित्सालय गरोठ में भेज दिया गया है, जहां उनका उपचार अभी चल रहा है.
⦁ नीमच से चलकर साठखेड़ा जा रही थी बस.
⦁ कार को बचाने के दौरान हुआ हादसा