मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mandsuar Murder Case: होटल में महिला की लाश, प्रेमी पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप - एमपी हिंदी न्यूज

मंदसौर के सुवासरा में होटल के अंदर युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद गुस्से में आकर प्रेमी ने वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Lover killed girlfriend in hotel Suwasra mandsuar
प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2023, 11:24 AM IST

प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार

मंदसौर। सुवासरा के एक होटल से शुक्रवार दोपहर के वक्त महिला का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. मृतक महिला ममता बाई बागरी अपने प्रेमी के साथ इस होटल में ठहरी हुई थी. दोनों में झगड़ा होने के बाद प्रेमी ने गला घोट कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महिला करीब 6 महीने पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. लेकिन अब वह वापस अपने घर नहीं जाना चाहती थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तकरार हो गई और गुस्से में आकर प्रेमी ने उसका गला घोट दिया.

6 महीने पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी महिला: सुवासरा के मोतीमहल नामक होटल में दोपहर के वक्त घटी इस घटना के बाद होटल के मालिक ने पुलिस को मामले की खबर दी. उसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी युवक तूफान बागरी को देर रात शामगढ़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मृत महिला ममता बाई बागरी और तूफान सिंह बागरी में लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. महिला ममता बाई बागरी पहले से विवाहित और उसके 3 साल का बेटा भी है, लेकिन प्रेम संबंधों के चलते हुए अपने प्रेमी के साथ 6 महीने पहले घर से फरार हो गयी थी. दोनों अब शादी करने वाले थे, इसी बात को लेकर आरोपी अपनी प्रेमिका के माता-पिता से मिलवाने के लिए उसके गांव चिरौली ले जा रहा था. इसी दौरान दोनों सुवासरा के मोती महल नामक होटल में रुके हुए थे.

Also Read:मर्डर से जुड़ी अन्य खबरों को यहां पढ़ें

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: होटल में युवक तूफान बागरी और महिला के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उसने प्रेमिका का गला घोट दिया. उसके बाद युवक होटल का कमरा छोड़कर फरार हो गया. कुछ ही देर में होटल के नौकर ने कमरा खुला देखा तो उसने फिर मालिक को मामले की खबर दी. मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई. एस पी अनुराग सुजानिया ने बताया कि ''होटल के काउंटर से आरोपी तूफान का मोबाइल नंबर लेकर उसकी लोकेशन ट्रेस करने ले बाद उसे तत्काल शामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए मृत महिला के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details