मंदसौर: भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में लाखों रुपए की हुई आय, दिन भर चली नोटों की गिनती - आय
मंदसौर के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दान पात्रों में से 9 लाख 5 हजार 214 रुपये निकले.
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में लाखों रुपए की हुई आय
मंदसौर| प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भी लाखों रुपए की आए होने लगी है. मंदिर प्रबंध समिति ने आज सभी दान पात्रों को खोला, तो सोने-चांदी के जेवर के अलावा दानपात्र से विदेशी मुद्राएं भी निकली हैं. मंदिर समिति के अलावा 22 शासकीय कर्मचारियों ने यहां दिनभर दान राशि की गणना की है.
- मंदिर प्रबंधन समिति ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में 7 दानपात्र रखे हैं.
- समिति हर महीने इन दान पात्रों को खोलकर इन में आई राशि को गिन कर बाद में उसे जिला कोषालय में जमा करवाती है.
- दान से मिली राशि मंदिर परिसर के विकास कार्य के अलावा मंदिर के मैनेजमेंट पर खर्च की जाती है.
- प्रशासन की मंजूरी के बाद आज सुबह ही मंदिर प्रबंध समिति ने यहां के तमाम दान पात्रों को खोलकर उसमें आई रकम की गिनती शुरु की.
- दिनभर चली गिनती के बाद शाम को करीब 9 लाख 5 हजार 214 रुपये का आंकड़ा सामने आया. समिति ने इस रकम को जिला कोषालय में जमा करवा दिया है.