मंदसौर। मूसलाधार बारिश के बाद जिले में आई बाढ़ से आम लोगों के साथ भगवान भी नहीं बच पाए हैं. शिवना नदी में आई तेज बाढ़ के बाद भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया. तेज बाढ़ के कारण मंदिर परिसर में 3 फीट ऊंची कीचड़ की गाद जम गई है, जिसके चलते यहां पिछले 2 दिनों से सफाई का काम जारी है.
मंदसौर: भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में घुसा बाढ़ का पानी, परिसर में जमी 3 फीट ऊंची कीचड़ की गाद - शिवना नदी में आई बाढ़
मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में बाढ़ का पानी घुस गया. 70 साल बाद शिवना नदी में आई बाढ़ के पानी से मंदिर परिसर में 3 फीट ऊंची कीचड़ की गाद जम गई है.
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर
भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा पर 14 फीट पानी चढ़ गया था. बाढ़ के बाद यहां जमी गाद को साफ करने के लिए नगर पालिका और प्रबंध समिति के दो दर्जन कर्मचारी लगातार सफाई कर रहे हैं.
70 साल बाद आई बाढ़ के बाद मंदिर परिसर में लगे कई उपकरणों को भी भारी नुकसान हुआ है. मंदिर में रात में भी सफाई का काम जारी रहेगा. इसके बाद ही आम लोगों के लिए दर्शन व्यवस्था वापस शुरू होगी.