मंदसौर। सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. सावन सोमवार और प्रदोष व्रत एक साथ होने से इसका धार्मिक महत्व बढ़ गया. लिहाजा आज के दिन जोड़े से दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है. यही वजह है कि सुबह 4 बजे मंगला आरती के बाद से ही यहां भगवान की अष्टमुखी प्रतिमा के दर्शन के लिए गर्भ गृह के कपाट खोल दिए गए, जिसके बाद से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
पशुपतिनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता, शाही सवारी पर निकलेंगे बाबा भोलेनाथ - मंदसौर न्यूज
सावन के आखिरी सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भक्तों ने बेल पत्र और दूध से बाबा भोलेनाथ का अभिषक कर पूजा-अर्चना की.
पशुपतिनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता
सावन के आखिरी सोमवार होने से हर साल की तरह इस साल भी भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि लंबे इंतजार के बाद इस हफ्ते इलाके में जोरदार बारिश हुई है. अनुकूल मानसून से भी यहां के लोगों में इस बार भारी उत्साह नजर आ रहा है. बकरीद का त्योहार और शाही सवारी का आयोजन एक साथ होने से पुलिस विभाग ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है.