मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लहसुन की बंपर पैदावार से खिले किसानों के चेहरे, 6500 रूपये प्रति क्विंटल तक मिल रही कीमत - mandsaur,

तीन साल बाद लौटे फसल के आसमानी दामों से किसानों में खुशी का माहौल है. बुधवार के दिन मंदसौर की कृषि उपज मंडी में आठ हजार क्विंटल नई लहसुन की आवक हुई, जिसका कीमत चार हजार से 6500 रूपये प्रति क्विंटल मिली. करीब तीन सालों से किसान इसी लहसुन को केवल दो से तीन रूपये किलो के भाव में बेच रहे थे.

मंडी में बिखरी लहसुन की फसल

By

Published : Feb 14, 2019, 12:06 AM IST

मंदसौर। लंबे इंतजार के बाद मालवा क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है. इसकी वजह है क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता वाली लहसुन की बंपर पैदावार होना. नीमच, मंदसौर और रतलाम जिले की कृषि मंडियों पर इन दिनों लहसुन की नई फसल अधिक मात्रा में आ रही है, जिसकी कीमत से किसानों के चेहरों पर रौनक दिख रही है.

वीडियो


तीन साल बाद लौटे फसल के आसमानी दामों से किसानों में खुशी का माहौल है. बुधवार के दिन मंदसौर की कृषि उपज मंडी में आठ हजार क्विंटल नई लहसुन की आवक हुई, जिसका कीमत चार हजार से 6500 रूपये प्रति क्विंटल मिली. करीब तीन सालों से किसान इसी लहसुन को केवल दो से तीन रूपये किलो के भाव में बेच रहे थे. जिससे उनकी लागत भी नहीं निकल रही थी और वह पूरी तरह परेशान हो चुके थे.

मंडी में बिखरी लहसुन की फसल


खास बात ये है कि नया साल उन्हें अच्छी फसल के रूप में खुशियां लेकर आया है. इसकी एक वजह और है कि इस बार देश के कई हिस्सों में बारिश नहीं हुई, जिससे लहसुन की फसल का उत्पादन काफी कमजोर है. ऐसी स्थिति लहसुन के भाव और तेज हो सकते हैं. किसानों का कहना है कि उनको ऐसे ही दाम मिलते रहें जिससे वह परेशान न हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details