मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से बने बाढ़ के हालात, पानी में बह रही दो गायों की विधायक ने बचाई जान - flood situation in mandsaur

मंदसौर में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए. जिसके बाद प्रशासन लगातार रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाकर राहत शिविरों में पहुंचा रहा है.

मंदसौर में पानी-पानी

By

Published : Sep 16, 2019, 10:43 AM IST


मंदसौर। प्रदेश में हो रही लगातार आफत की बारिश से जन-जीवन बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. जिसके कारण ग्रामीण को रेस्क्यू करके राहत शिविरों में भेजा जा रहा है. गांवों का शहर से संपर्क टूट जाने के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

मंदसौर में पानी-पानी
जिले के शामगढ़ तहसील के गांव मौलाखेडी़ में भारी बारिश के बाद पूरी तरीके से डूब गया.जिसके बाद सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग प्रशासन के साथ रेस्क्यू करने पहुंचे. जहां पर उन्होंने लोगों के साथ बाढ़ में बह रही दो गायों को भी बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.वहीं कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि गांधी सागर बांध 1318.72 फिट तक भरा हुआ है.जबकि 5.52 लाख क्यूसेक पानी लगातार आ रहा है और 6.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.जिससे लोगों को डरने की जरुरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details