मंदसौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में मंदसौर जिले के शामगढ़ में दिल्ली से आए एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों ने रात्रि में ही युवक को क्वारंटाइन कर उस इलाके को सील कर दिया है. 6 दिन पूर्व कुछ लोग दिल्ली से शामगढ़ आए थे. जिसमें से 24 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जो दिल्ली में रहकर संगीत सिखाने का कार्य करता है.
मंदसौर: शामगढ़ नगर में मिला पहला कोरोना मरीज, प्रशासन अलर्ट - First corona patient
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में मंदसौर जिले के शामगढ़ में दिल्ली से लौटा एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है
छह दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव युवक अपने अंकल के यहां आया था, मंदसौर जिले की परली गांव में अपने ताऊ के यहां गया था. उसके बाद युवक अपनी पत्नी को शामगढ़ के नजदीक मकडावन गांव उसे लेने गया था. हालांकि अधिकारियों द्वारा युवक की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है कि संक्रमित व्यक्ति विगत 6 दिनों में किन- किन व्यक्तियों से मिला है और कहां कहां गया है.
ताकि उन लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया जा सके. युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एवं उसके साथ आए चार लोगों को भी मंदसौर के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल भेजा गया है. ट्रैवल हिस्ट्री निकालने के बाद उन सभी को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इससे पहले शामगढ में एक भी कोरोना मरीज नहीं था. ये पहला मामला है, जब एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.