मंदसौर।वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के पहली बार मंदसौर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. दूसरी बार मंत्री बने देवड़ा ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से बातचीत वित्त मंत्रालय की कमान सौंपने पर देवड़ा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया. साथ ही कहा कि, वो अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह करेंगे, सरकारी खजाने के वर्तमान हालात के सवाल पर उन्होंने वित्तीय संकट की स्थिति की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, खजाना खाली होने के बावजूद सरकार सभी पहलुओं पर विचार करते हुए प्रदेश का पूरा विकास करेगी.
महामारी में चरमरा गई वित्तीय स्थिति
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि, कोरोना वायरस के कारण प्रदेश की वित्तीय स्थिति काफी चरमरा गई है, इस संकट के दौर में रोजगार प्रभावित हुआ है. इसलिए अब नई आर्थिक नीतियों के जरिए ही वे एक नए मध्यप्रदेश के निर्माण की शुरुआत करेंगे और सभी मिलकर काम करेंगे, जिससे पूरे प्रदेश का विकास होगा.
किसानों के कर्ज माफी पर करेंगे विचार
किसानों की आर्थिक हालत खराब होने और वर्तमान के सबसे बड़े मुद्दे (2 लाख के कर्ज माफी ) के मामले में उन्होंने कहा कि, सरकार इस पर विचार करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, किसानों के हित में शिवराज सरकार काम कर रही हैं. मंदसौर जिले में सड़क और सिंचाई योजनाओं के विकास काम जल्द पूरे करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, सरकार शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व में चलाई जा रही योजनाओं को भी जल्द ही फिर से शुरू करने वाली है.