मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 20, 2019, 4:27 AM IST

ETV Bharat / state

बारिश के चलते खराब हुई फसल, कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत नाजुक

मंदसौर में बारिश के चलते खराब हुई फसल से दुखी एक किसान ने आत्महत्या की कोशिश की. किसान को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है.

किसान

मंदसौर। जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से खराब फसलों को लेकर परेशान किसानों ने अब आत्मघाती कदम उठाना शुरू कर दिए हैं. शामगढ़ तहसील के काला खेड़ा गांव के कर्ज में डूबे एक किसान ने फसल बर्बाद होने से आत्महत्या करने की कोशिश की. किसान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

किसान ने आत्महत्या की कोशिश की

जानकारी के मुताबिक किसान खुमान सिंह का बैंकों में पिछले 2 सालों से फसल ऋण बकाया चल रहा है. इस फसल में उसे तमाम कर्ज चुकाना था. लेकिन भारी बरसात और बाढ़ से उसकी फसल चौपट हो गई है. परेशान किसान ने खेत पर जाकर कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या की कोशिश की.

परिजनों ने किसान को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पीड़ित किसान की पत्नी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं कलेक्टर मनोज पुष्प ने मामले की जानकारी ना होने की बात करते हुए, संकट की इस घड़ी में जिले के किसानों से धैर्य रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details