मंदसौर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही. इस दौरान शिवना नदी में दीपदान करने के लिए कुंवारी लड़कियों के साथ- साथ महिलाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. हर साल की तरह इस बार भी पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं और दीपदान करने वाली युवतियों का तांता लगा रहा.
कार्तिक पूर्णिमा पर पशुपतिनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता, महिलाओं ने किया दीपदान - मंदसौर
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. शिवना नदी में भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने दीपदान किया.
पशुपतिनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता
इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया. नदी और घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर रखते हुए, यहां प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के बड़े इंतजाम किए है.