मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर पशुपतिनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता, महिलाओं ने किया दीपदान - मंदसौर

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. शिवना नदी में भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने दीपदान किया.

पशुपतिनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता

By

Published : Nov 12, 2019, 10:57 PM IST

मंदसौर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही. इस दौरान शिवना नदी में दीपदान करने के लिए कुंवारी लड़कियों के साथ- साथ महिलाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. हर साल की तरह इस बार भी पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं और दीपदान करने वाली युवतियों का तांता लगा रहा.

पशुपतिनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता
मान्यता है कि कार्तिक माह में कुंवारी कन्या यदि व्रत उपवास पर पूर्णिमा के दिन सरोवर किनारे आटे के दीपक से दीपदान करती हैं, तो उन्हें भगवान शिव जैसा पति मिलता है. इसके लिए युवतियां व्रत उपवास भी रखती हैं. इस परंपरा में घांस की टाटी पर आटे के जलते हुए दीपक सजा कर उन्हें नदी में प्रवाहित किया जाता है.


इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया. नदी और घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर रखते हुए, यहां प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के बड़े इंतजाम किए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details