मंदसौर।मंदसौर स्थित भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु देश- विदेश से दर्शन करने आते हैं. कई श्रद्धालु गुप्त रूप से दान मंदिर की दान पेटी में डालते हैं. अब दान पेटी खोली गईं और रुपयों की गिनती शुरू हुई है. अब तक करीब 6 लाख से अधिक की राशि गिनी जा चुकी है. इसमें विदेशी मुद्राएं भी शामिल हैं.
विदेश से भी आते हैं भोले के भक्त :सावन के महीने में भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है. यहां देश व विदेश से श्रद्धालु आते हैं और भगवान पशुपतिनाथ के अद्भुत शिवलिंग के दर्शन कर अपने आपको अभिभूत मानते हैं. माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने से श्रद्धालु मन में जो इच्छाएं लेकर आता हैं, उसकी मुरादें पूरी होती हैं. ऐसे में श्रद्धालु गुप्त रूप से दान पेटी में दान के रूप में नगद रुपये डालकर जाते हैं. इसमें भारत की मुद्रा और विदेशी मुद्रा भी शामिल होती है.