मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जन जागरण रैली का आयोजन, मौलिक कर्तव्यों को लेकर किया गया जागरूक - 7 मौलिक अधिकारों

मंदसौर में एक विशेष जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. जो लोग विरोध प्रदर्शन करते हैं उनके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग ने जागरूक अभियान चलाया है. जिसमें 7 मौलिक अधिकार और 11 मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया गया.

Jan Jagran rally organized
जन जागरण रैली का किया आयोजन

By

Published : Feb 26, 2020, 3:07 PM IST

मंदसौर। जिले में अपने अधिकारों को लेकर कई संगठन लोगों को जागरुक कर रहे हैं. आम लोगों के द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शनों और मांगों के बीच विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग ने अब समाज को अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहने का संदेश दे रहे हैं. राष्ट्रीय और प्रादेशिक इकाई से संबंध में जिला न्याय विभाग को 2 महीने तक जन जागरण करने के निर्देश दिए गए हैं.

जन जागरण रैली का किया आयोजन

जागरुक अभियान

देश के कई भागों में अपने अधिकारों को लेकर जगह-जगह होने वाले प्रदर्शनों के मामलों के मद्देनजर अब समाज को उनके 11 मौलिक कर्तव्यों से भी रूबरू करवाने की कोशिश है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग ने आज गांधी चौराहा से सिविल हॉस्पिटल रोड होते हुए स्कूली बच्चों और वकीलों के साथ एक रैली निकाली. जिसमें बच्चे और वकील हाथ में इंसानों को उनके कर्तव्यों का बोध करवाने वाली तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते नजर आए.

इन बातों को भी याद रखना चाहिए

आम आदमी को 7 मौलिक अधिकारों के साथ ही नागरिकता के क्षेत्र में संवैधानिक तौर पर उन्हें 11 कर्तव्यों का पालन करना भी जरूरी है. लेकिन इन दिनों अधिकारों की मांग को लेकर तेजी से बढ़ रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर समाज को अपने दायित्व के बारे में भी बताया है. ये अभियान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details