मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर: कृषि उपज मंडी में शुरू हुआ कारोबार, लॉकडाउन के नियमों का हुआ उल्लंघन - Open auction in mandsaur mandi

मंदसौर में जिला प्रशासन ने आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को बैलेंस करने के लिए सभी मंडियों में खुले व्यापार को चालू करने की मंजूरी दे दी है, लेकिन मंडी चालू होने के बाद व्यापारियों और किसानों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया, जिसे देखते हुए कलेक्टर ने सभी लोगों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी.

Business started in agricultural produce market
कृषि उपज मंडी में शुरू हुआ कारोबार

By

Published : May 14, 2020, 6:36 PM IST

मंदसौर । जिले में आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को बैलेंस करने के लिए जिला प्रशासन ने आज से जिले की सभी मंडियों में खुले व्यापार को चालू करने की मंजूरी दे दी है, लेकिन मंडी चालू होते ही व्यापारियों और किसानों ने लॉकडाउन के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ा दी है. वही नीलामी के दौरान न तो किसान और ना ही व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. लिहाजा यहां फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है और उधर कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी से लोगों को एक बार फिर नियमों का पालन करने की चेतावनी दी है.

कृषि उपज मंडी में शुरू हुआ कारोबार

वही कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम होने के बाद कलेक्टर ने आज से जिले की मंडियों में 30-30 गांवों के किसानों को गेहूं, चना, मेथी, लहसुन और प्याज के माल की खुली बिक्री करने की मंजूरी दी है. दोपहर के वक्त मंडी में गेहूं, लहसुन और प्याज की नीलामी चल रही थी और इसी दौरान यहां किसानों और व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ा दी. अब माल की बिक्री के मामले में किसान मंडी में खुली नीलामी की मांग कर रहें हैं.

इसके साथ ही मंडी के चालू होते ही नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में कलेक्टर मनोज पुष्प ने किसानों और व्यापारियों को लॉकडाउन के दायरे में रहकर ही खरीदी बिक्री करने की बात की है. कलेक्टर ने नियम का पालन नहीं करने वाले किसानों और व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी भी दी है.

बता दें की अगले महीने मानसून की आमद की संभावना है, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसानों ने अभी अपनी रबी की उपज भी नहीं बेची है और इन हालातों में आज से शुरू की गई मंडियों में ना तो किसान और ना ही व्यापारी कोरोना के संक्रमण से बचने की कोशिश करते नजर आ रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details