मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री का बयान, कहा- EVM से ही हो चुनाव, दिग्विजय ने उठाए थे सवाल - Digvijay Singh

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिग्विजयसिंह और कांग्रेस पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि का कहना है कि ईवीएम से ही चुनाव होने चाहिए.

Mandla
फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान

By

Published : Feb 26, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 2:11 PM IST

मंंडला।हमेशा से विवादित बयानों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिह सुर्खियों मे छाये रहते हैं. हाल ही में दिग्विजय सिंह द्वारा चुनाव आयोग से मांग की गई है कि आगामी चुनाव मत पत्र से कराए जाए, जिस पर विपक्षी पार्टी बीजेपी के बयान सामने आ रहें हैं.

फग्गन सिंह कुलस्ते का बयान

क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने

केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का ईवीएम और मतपत्र से चुनाव कराए जाने पर बयान सामने आया है. उनका कहना हैं और मानना भी है कि पहले बहुत सी शिकायतें आती थी कि बैलेट पेपर और फर्जी सील लगा दी जाती थी, लेकिन अब पूरे देश मे जो इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से चुनाव करवाए जा रहें हैं जिससे इसका रिस्पॉन्स अब आम जनता में देखने मिलता हैं. आज लोग इस वोटिंग मशीन के उपयोग को लेकर काफी उत्साहित हैं और ज्यादा से ज्यादा मतदान हो रहा हैं, जो सुविधाप्रद और भरोसेमंद भी है, इसलिए चुनाव हमेशा इलेक्ट्रॉनिक मशीन से ही किए जाए.

मतपत्र से निकाय चुनाव कराने की दिग्विजय सिंह की मांग

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा हमेशा से ईवीएम से चुनाव कराने को लेकर आपत्ति जताई जाती है और एक बार फिर दिग्विजयसिंह के साथ अन्य कांग्रेस के नेता भोपाल में चुनाव आयोग से मिले थे. उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के माध्यम से मतपत्र पर चुनाव कराने की मांग की.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन

नगरीय राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मतपत्र पर चुनाव कराने की मांग को लेकर राज्य चुनाव आयोग बीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा. दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व महापौर विभा पटेल, जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, संगठन प्रभारी चन्द्र प्राभार शेखर भी राज्य चुनाव आयोग पहुंचे.

इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही ईवीएम पर सवाल उठाती रही है. भाजपा शासन काल मे ईवीएम में गड़बड़ियां होती रही है. ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव में हम मतपत्र पर चुनाव कराने की मांग करते है. साथ ही गड़बड़ियों को लेकर भी चुनाव आयोग को अवगत कराया है.

भाजपा भ्रष्टाचारी सरकार है- दिग्विजय सिंह
भाजपा द्वारा हाल ही में देश भर में करोड़ों लोगों को काढा बांटने की बात पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार सरकार है. ये हर चीज में भ्रष्टाचार करते है. अभी वैक्सीन में भ्रष्टाचार कर दिया. ताबूत पर भी भ्रष्टाचार किया. लाशों पर भी भ्रष्टाचार करते है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details