मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस, लाइसेंस शस्त्र धारकों से जमा कराए हथियार - खास नजर

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने और शराब कारोबारियों पर खास नजर बनाए हुए है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस

By

Published : Mar 29, 2019, 7:38 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 7:54 AM IST

मंडला। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए अवैध शराब कारोबारियों और अन्य गतिविधियों पर भी पुलिस की पूरी नजर है. इसके साथ ही पुलिस लाइसेंस धारकों से हथियारों को भी जमा भी करवा रही है.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस

पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए अराजक तत्वों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में कुल 886 लाइसेंसी शस्त्र धारक हैं, जिनमें से 834 के हथियारों को जमा करा लिया गया है. बाकी बचे हुए हथियारों को भी एक-दो दिन में जमा करा लिया जाएगा. इनमें से 7 लोगों को हथियार जमा कराने से छूट मिली हुई है, जिनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा.

पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह का कहना है कि चुनाव की तैयारी के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. बीते 15 दिनों में लगभग 300 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं लगातार वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है.

Last Updated : Mar 29, 2019, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details