मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उधार के भरोसे आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं की 'थाली', चार माह से नहीं मिल रहा वेतन

By

Published : Jun 27, 2019, 9:11 PM IST

मण्डला जिले में आंगनवाड़ी स्टाफ को चार 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. अधिकारी बजट नहीं होने का हवाला दे रहे हैं, जिसके चलते महिलाएं उधार के पैसे से खर्च चला रही हैं.

आंगनवाड़ी स्टाफ

मण्डला। जिले में तीन हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी स्टाफ को 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. उनका कहना है कि ये हालाता पूरे जिले के हैं, वरिष्ठ अधिकारी बजट नहीं होने का हवाला देते हैं. 4 महीने तक वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. अब महिलाओं को पैसे उधार लेकर खर्च चलाना पड़ रहा है.

वेतन की मांग करता आंगनवाड़ी स्टाफ
  • आंगनवाड़ी स्टाफ को चार 4 महीने से नहीं मिल रहा वेतन.
  • अधिकारी बजट नहीं होने का दे रहे हैं हवाला.
  • आंगनवाड़ी स्टाफ उधार लेकर चला रहीं खर्च.
  • बच्चों के पोषाहार की ढुलाई का खर्च भी इन्हें ही उठाना पड़ रहा.
  • बच्चों की देखभाल के साथ सरकारी योजनाओं को संचालित करने और मतदान में भी इनकी डयूटी लगती है.
  • वेतन नहीं मिलने से परेशानियों का सामना कर रहा आंगनवाड़ी स्टाफ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details