प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक पलटा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम
बीजाडांडी थाना के खुटापड़ाव गांव के पास ट्रक पलटने से जाम के कारण रोड के दोनों तरफ जाम लग गया. जेसीबी मसीन द्वारा कड़ी मसख्त के बाद ट्रक को हटाए जाने पर स्थिति सामान्य हुई.
प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा जाम
मंडला। जबलपुर-मंडला निर्माणधीन हाइवे पर शाम करीब 6 बजे प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक, धनवाई गांव के पास पलट गया. जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसमें छोटे-बड़े वाहन घण्टों तक जाम में फंसे रहें. पुलिस के पहुंचने के बाद, जेसीबी मसीन द्वारा कड़ी मसख्त के बाद ट्रक को हटवाकर ट्राफिक को फिर से चालू करवाया गया.