मंडला। महाराजपुर थाना क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे हैप्पी यादव और उसके साथियों ने सोनू करोचिया की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक हैप्पी यादव और सोनू के बीच काफी लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. बीते 10 दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से ही हैप्पी यादव और उसके साथी मौके की तलाश में थे.
जानकारी के मुताबिक बीती रात महाराजपुर थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास अपनी फोर व्हीलर से हैप्पी यादव और साथियों ने सोनू को दोपहिया वाहन में देखा. देखते ही उन लोगों ने कार से उसे टक्कर मारी, जिसके बाद वह गिर पड़ा. इसके बाद आरोपी हैप्पी यादव और उसके साथी सोनू के सीने पर गोली मारकर फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर सोनू की लाश को जिला अस्पताल भेजा है, जहां उसका पोस्टमार्टम करने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी.