मण्डला। जबलपुर-मण्डला नेशलन हाइवे पिछले 5 साल से बन रहा है और इसके निर्माण की कछुआ चाल से जनता परेशान है. कई बार धरना प्रदर्शन भी हुए, लेकिन ठेकेदार अपनी मर्जी से ही काम कर रहा है.
सियासत का मुद्दा बना मण्डला-जबलपुर नेशनल हाइवे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत पर जिले की जनता को यकीन दिलाया है कि मार्च-अप्रैल 2020 तक नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और आने वाली बारिश में लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं झेलनी होगी. चाहे केंद्रीय मंत्री हों या फिर राज्य के मंत्री, इस सड़क के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराने का सिर्फ आश्वासन जिले की दे रहे हैं, लेकिन निर्माण कार्य की कछुआ चाल में रत्ती भर भी बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.
बीते सप्ताह जिला मुख्यालय पहुंचे नेताओं ने भी सड़क के सवाल पर सियासत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इसका ठीकरा भाजपा की सरकार पर फोड़ा तो जिले की समस्याओं का वास्ता देते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाने की बात कही थी. इस सड़क को लेकर निवास क्षेत्र के विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले ने मण्डला से राज्यसभा सांसद संपतिया उइके और केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
बीते पांच साल में विधानसभा और लोकसभा चुनाव इसी मुद्दे पर लड़े गए, लेकिन जिले की जनता जो रेल से लेकर सड़क की सुविधाओं से महरूम है, ईटीवी भारत हमेशा उनकी आवाज बन कर जिम्मदारों से सवाल पूछता रहेगा.