मंडला।जिले के बम्हनी में एक मूर्तिकार की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद लाश को क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर खाली पहाड़ियों में फेंक दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मूर्तिकार की गला रेतकर हत्या, तीन किलोमीटर दूर पहाड़ी पर फेंका शव - क्राइम न्यज मंडला
मंडला जिले के बम्हनी में एक मूर्तिकार की हत्या कर दी गई, और उसका शव तीन किलोमीटर दूर पहाड़ियों पर फेंक दिया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मूर्तिकार की गला रेतकर हत्या
जिले के बम्हनी थाना अंतर्गत रहने वाले एक मूर्तिकार रोशन चक्रवर्ती की गला रेत कर हत्या कर दी गई, और इसके बाद मृतक का शव बम्हनी से 3 किलोमीटर दूर सिलगी के पास सूनसान पहाड़ियों में फेंक दिया. मृतक मूर्तियां बनाने के साथ ही गाड़ियों को सुधारने का कार्य करता था. शव के आसपास गाड़ियों के टायर के निशान है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से मामले में पूछताछ कर रही है.