मंडला। टिकरिया थाना अंतर्गत मेहगांव के पास गुरुवार की सुबह बारातियों से भरी नाव पलट गई थी. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, 36 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पांच शवों को बरामद कर लिया गया है.
नाव में कुल 15 लोग सवार थे, हादसे में 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी, जिसमें 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. जबकि ग्रामीणों ने 9 की जान बचा ली थी. पुलिस ने शवों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, जिसमें पुलिस, होमगार्ड और SDRF की टीम शामिल थी. 36 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है.