मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: मिट्टी के दिए को बाल गृह के बच्चों ने दिया नया स्वरूप, अधिकारियों ने की तारीफ

दिवाली के मौके पर किशोर न्याय के अंतर्गत संचालित आदर्श बाल गृह के बच्चों ने बेस्ट मटेरियल और कलर पेंट के माध्यम से माटी के दियों को नया स्वरूप दिया, जिसका स्टॉल योजना भवन में लगाया गया.

Children made lamp
बच्चों ने बनाया दिया

By

Published : Nov 12, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 12:50 PM IST

मंडला। किशोर न्याय के अंतर्गत संचालित आदर्श बाल गृह मंडला के बच्चों ने बेस्ट मटेरियल और कलर पेंट के माध्यम से मिट्टी के दियों को नया स्वरूप दिया. दियों को बच्चों ने इस तरह से सजाया है कि, हर कोई सजावट की तारीफ कर रहा है.

बच्चों ने बनाए दीए

इन बच्चों को सोशल एक्टिविटी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. बच्चों द्वारा बनाए गए दियों और दिवाली में उपयोग की जाने वाली इन सामग्रियों का स्टॉल योजना भवन में लगाया गया. दिवाली के दियों में की गई कलाकारी के साथ ही इनकी सुंदरता की सभी ने तारीफ की. बाल गृह की काउंसलर प्रीति श्रीवास ने बताया कि, बेकार पड़े कार्डबोर्ड,थर्मोकोल की शीट और लेस के साथ ही कलर पेंट का प्रयोग इन दियों को सजाने में किया गया है और बच्चों की रुचि का खयाल रखते हुए, उन्हें इन सामग्रियों को बनाने का पूरा मौका दिया गया. परिवार से दूर लगभग 18 बच्चे इस बाल गृह में रहते हैं, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तरह तरह के कलात्मक कार्यों के साथ ही इनकी पढ़ाई लिखाई का भी यहां इंतजाम किया गया है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details