मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने की ऑनलाइन बैठक, की स्वदेशी को बढ़ाना देनी की अपील - Appeal to be self-sufficient

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पार्टी नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक की, इस बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की, साथ ही आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही.

Faggan Singh Kulaste joined BJP's online discussion
भाजपा की ऑनलाइऩ चर्चा में शामिल हुए फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Jun 6, 2020, 8:59 PM IST

मंडला। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने आत्मनिर्भर भारत मुहिम को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया, राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके सहित भाजपा के मंडल अध्यक्षों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि, स्थानीय उत्पादों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर उसे बढ़ावा देने का काम करना होगा. स्वदेशी निर्मित वस्तुओं से लगाव होना चाहिए. साथ ही अपने देश में या अपने आसपास बनी चीजों के प्रति गौरव करना होगा, जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिल सके.

फग्गन सिंह ने कहा कि, देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का आव्हान किया है. इसके तहत आर्थिक पैकेज के रूप में 20 लाख करोड़ की राशि की व्यवस्था की गई है.आज वैश्विक महामारी के कारण देश- विदेश में रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. देश को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे उद्यमी, कुटीर उद्योग, छोटे व्यापारी और पढ़े-लिखे नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार स्थापित करने का अवसर देना होगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने बैंकों के माध्यम से बिना ब्याज के 1 साल का ऋण देने की व्यवस्था की है. ताकि हर वर्ग का नागरिक अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि, दूसरे कार्यकाल के 1 साल में जो निर्णय लिए गए हैं, वो आजाद भारत की सबसे बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं. उन्होंने कहा कि, जिस वैचारिक क्रांति को लेकर जनसंघ का गठन किया गया था और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते हुए लोगों ने अपना शीर्ष बलिदान दिया था, वो आज पूरे हुए हैं. कुलस्ते ने कहा कि, मोदी सरकार ने धारा 370 जैसे काले कानून को हटाकर जम्मू कश्मीर में विकास की नई इबारत लिखी है. वहीं देश की सार्वभौमिकता के लिए भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम अयोध्या में शुरु हो गया है. साथ ही मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय को रोकने के लिए तीन तलाक को खत्म कर उनको सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान किया गया है. इसके अलावा नागरिकता संशोधन बिल आने से विदेशों में रह रहे अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विकास का रास्ता खुल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details