मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

6 साल बाद बमनी बंजर पहुंचा रेल ईंजन, सांसद संपतिया उइके ने किया स्वागत

मंडला में बड़ी ट्रेन का इंजन पथ का परीक्षण करने मंडला पहुंचा. जिसका स्वागत राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने किया. मंडला फोर्ड पहुंचने पर अपने अपने पार्टी के झंडे लेकर पहुंचे कांग्रेसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी स्वागत किया. उम्मीद की जा रही है कि जल्द भी अब इस मार्ग का सीआरएस कर ट्रेन की शुरुआत कर दी जाएगी.

After 6 years, the rail engine reached the barren wasteland
6 साल बाद बमनी बंजर पहुंचा रेल ईंजन

By

Published : Aug 31, 2020, 10:08 PM IST

मंडला। बीते 6 सालों से नैनपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, मण्डला और जबलपुर के बीच नैरोगेज लाइन को ब्राड गेज में बदलने का काम चल रहा है और बड़ी लाइन की ट्रेन जबलपुर से नैनपुर होकर चिरई डोंगरी तक कान्हा आने वाले यात्रियों के ट्रेन चालू भी हो चुकी है और बाकी का आगमन परिवर्तन का काम तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में बड़ी ट्रेन का इंजन पथ का परीक्षण करने मंडला पहुंचा. जिसका स्वागत राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने किया. मंडला फोर्ड पहुंचने पर अपने अपने पार्टी के झंडे लेकर पहुंचे कांग्रेसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी स्वागत किया. उम्मीद की जा रही है कि जल्द भी अब इस मार्ग का सीआरएस कर ट्रेन की शुरुआत कर दी जाएगी.

6 साल बाद बमनी बंजर पहुंचा रेल ईंजन

नैनपुर से मंडला के बीच गेज परिवर्तन कार्य के बाद नैनपुर से चिरई डोंगरी तक 20 किलोमीटर ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई है और चिरई डोंगरी से मंडला के बीच 23 किलोमीटर का काम चल रहा था जो कि पूरा हो गया है. जिसके बाद रेलवे ने चिरई डोंगरी से मंडला तक 23 किलोमीटर की दूरी में 60 किलोमीटर की रफ्तार से पथ परीक्षण इंजन चलाया, जो चिरई डोंगरी से बमनी बंजर पहुंचा. जहां राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने बम्हनी बंजर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे इंजन की पूजा की और स्टेशन पर इंजन के ड्राइवर, रेलवे अधिकारियों का सम्मान किया. इसके बाद बम्हनी बंजर से एंजिन मंडला के लिए रवाना हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details