मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी में अब भी 5 लोग लापता, नाव पलटने से बह गई थी एक बच्चे समेत 4 महिलाएं

गुरुवार की सुबह मेहगांव के पास झाझनगर घाट पर एक नाव पलट गई थी, जिसमें 9 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन 5 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

लापता लोगों को खोजती रेस्क्यू टीम

By

Published : Jun 21, 2019, 12:48 PM IST

मंडला। मेहगांव के पास झाझनगर घाट पर एक नाव डूबने से नदी में 5 लोग बह गए थे, उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में मंडला, सिवनी और जबलपुर जिले की NDRF टीम लगी हुई हैं. घटना नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र की है.


बता दें कि जिले के नारायणगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मेहगांव के पास नर्मदा नदी के झाझनगर घाट पर अचानक नाव डूब गई. नाव में करीब 15 लोग सवार थे, इनमें से 9 लोगों को दूसरे नाव के सहारे बचा लिया गया. वहीं 5 लोग लापता हैं. लापता लोगों में एक बच्चा और 4 महिलाएं हैं.

लापता लोगों को खोजती रेस्क्यू टीम


⦁ नाविक सहित कुल 15 लोग नाव में थे सवार
⦁ नाव डूबने लगी तो मची चीख-पुकार.
⦁ दूसरे नाविक और गोताखोरों ने बचाई 9 लोगों की जान
⦁ 5 लोगों का कुछ पता नहीं
⦁ सिवनी के बखारी गांव से शादी समारोह से वापस आ रहे थे लोग
⦁ टिकरिया पुलिस और NDRF टीम ने घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन किया शुरू
⦁ 24 घंटे बाद भी नहीं मिली कोई जानकारी


वहीं जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और लापता हुए लोगों के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details