मंडला । जिले में कुल कितने अपराध दर्ज हुए, किन अपराधों में आई कमी और किन अपराधों से सहमा रहा शहर, कौन से वादे बने दस्तावेज और किन वादों ने पकड़ी रफ्तार.
2019 में मंडला का लेखा जोखा आपके सामने ले कर आए हैं-
- 2018 के मुकाबले मण्डला में हत्या के मामलों में 6% की बढ़ोतरी हुई. तो वहीं हत्या के प्रयास में 53% की कमी आयी है.
- बीते साल पूरे जिले में जहां 29 हत्या के मामले दर्ज हुए थे वहीं 2019 में ये बढ़कर 31 पहुंच गए.
- हत्या के प्रयास 2018 में 15 थे. ये मामले 2019 में घटकर 8 रह गए. इसी तरह अगर सभी तरह के अपराधों पर नज़र डालें तो जिले में 15% अपराध कम हुए हैं.
- 2018 और 2019 में कुल घटित अपराधों पर नज़र डाले तो ये आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं-
- 2018 में बलात्कार के 55 मामले, 2019 में 38 मामले 69% की कमी
- अपहरण 2018 में 33 मामले, 2019 में 105 मामले 78% की बढ़ोत्तरी
- बलवा 2018 में 6 मामले, 2019 में 7 मामले 16% की वृद्धि
- नकबजनी 2018 में 69 मामले, 2019 में 74 मामले 7% की वृद्धि
- साधारण चोरी 2018 में 64 मामले, 2019 में 50 मामले 8% की कमी
- पशु चोरी 2018 में 8 मामले, 2019 में 3 मामले 70% की कमी
- शासकीय कर्मचारी पर आक्रमण 2018 में 2 में मामले. 2019 में 8 मामले दर्ज किए गए इस तरह 4% की वृद्धि
- भारतीय दंड विधान के अपराध 2018 में 1693 तो 2019 में 1466 इस तरह 15% की कमी
- 2018 में जहां कुल दर्ज अपराधों की बात की जाए तो 2077 मामले पंजीबद्ध हुए थे, वहीं 2019 में 1797 अपराध दर्ज हुए इस तरह इनमें 2018 के मुकाबले 15% की कमी आई है.