मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला: अकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चे झुलसे, हालत नाजुक

मंडला जिले के समनापुर गांव में बिजली गिरने से 2 बच्चे झुलस गए. गंभीर रुप के झुलसे दोनों बच्चों को परिजनों ने जबलपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है.

अकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चे झुलसे

By

Published : May 11, 2019, 5:35 PM IST

मंडला| जिले के समनापुर गांव में अकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चे झुलस गए. दोनों को इलाज के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से उन्हें किसी तरह का इलाज नहीं मिल सका, गंभीर रुप के झुलसे दोनों बच्चों को परिजनों ने जबलपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. जहां फिलहाल नाजुक बनी हुई है.

अकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चे झुलसे

जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाले दोनों बच्चे पास ही के तालाब में मवेशियों को पानी पिलाने गए हुए थे. इसी दौरान बरिश शुरु हुई. बारिश से बचने के लिए बच्चे पेड़ के नीचे जा कर बैठ गए. उसी वक्त पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों बच्चे गंभीर रुप से झुलस गए.

ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद होने के चलते बच्चों को जबलपुर ले जाया गया. शहर के एक निजी अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details