खरगोन। मध्यप्रदेश रघुवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी अपने प्रवास खरगोन पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि हम राम के वंशज हैं और हमारे समाज के किसी भी व्यक्ति को राम मंदिर कमेटी में शामिल करना चाहिए.
अयोध्या मंदिर ट्रस्ट में रघुवंशी समाज को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए: वीरेंद्र सिंह रघुवंशी
मध्यप्रदेश रघुवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने राम मंदिर कमेटी के लिए रघुवंशी समाज के शामिल होने की बात कही.
कोलारस विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी
वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कहा कि 25 जिलों का भ्रमण कर चुका हूं, जिसमें समाज जनों की राय है कि मंदिर कमेटी में समाज के व्यक्ति को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य है कि भगवान राम ने हमारे वंश में जन्म लिया. समाज संगठित करने के लिए राजधानी भोपाल में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जो विजय उत्सव या फिर सामाजिक एकता के नाम से किया जाएगा.