मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर की आड़ में स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण, जिला प्रशासन ने किया जमींदोज - Khargone

खरगोन जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर नगर पालिका क्षेत्र में स्थित रहीमपुरा में शासकीय स्कूल की भूमि पर 25 वर्षों से हो रहे अतिक्रमण को एसडीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया.

Encroachment
अतिक्रमण हटाया

By

Published : Dec 3, 2020, 12:43 PM IST

खरगोन। मंदिर की आड़ में स्कूल भूमि पर बरसों से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन का अमला रहीमपुरा पहुंचा, जहां 25 सालों से हुए अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया. अतिक्रमण की कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे किसी की एक न चली. ये कार्रवाई कलेक्टर के आदेश पर की गई है, जो अगले 10 दिनों तक जारी रहेगी.

एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि, कलेक्टर के निर्देश हुए हैं कि, जहां-जहां शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हुआ है. उसे अतिक्रमण मुक्त करना है. रहीमपूरा स्थित स्कूल की भूमि पर मन्दिर की आड़ में अतिक्रमण किया गया था. जिसे आज हटाया गया है. यह कार्रवाई 10 दिनों तक लगातार चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details