मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khargone MP News : कागजों में बन गए स्टॉप डेम और नाली, ग्रामीणों ने लगाया घोटाले का आरोप - ग्रामीणों ने लगाया घोटाले का आरोप

खरगोन जिले के गांव मोहनपुरा में चेक डैम और नाली के निर्माण कार्य में घोटाले का आरोप है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की लेकिन सिर्फ जांच का आश्वासन मिला है. ग्रामीणों का कहना है कि ये दोनों निर्माण कार्य कागजों में ही किए गए हैं. (Stop dam and drain made on papers) (Villagers allege scam and complaint)

Stop dam and drain made on papers
कागजों में बन गए स्टॉप डेम और नाली

By

Published : Jul 13, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 7:57 PM IST

खरगोन। खरगोन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इंजीनियर, सरपंच, सचिव की मिलीभगत के चलते लाखों की लागत के चेक डैम और नाली कागजों पर ही बन गईं. राशि का भी हो गया आहरण. आदिवासी गरीब किसानों को उम्मीद थी कि चेक डैम बनेगा तो वॉटर लेवल बढ़ेगा और सिंचाई का साधन मिलेगा. लेकिन चेक डैम और नाली कागजों पर शोभा बढ़ा रहे हैं. मामले को लेकर कलेक्टर से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत की गई, फिर भी जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. जिला पंचायत सीईओ का कहना है जांच करा रहे हैं. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.

सरपंच व सचिव पर मिलीभगत का आरोप :खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर भगवानपुरा विकासखंड की ग्राम पंचायत मोहनपुरा में पेयजल टंकी से पुलिया तक करीब 10 लाख 50 हजार में नाली और भूरेलाल व बुधा के खेत के पास साढ़े चार लाख की लागत से चेक डैम बनना था, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है. चेक डैम और नाली कागजों पर ही बन गए. गांव में नाली बनना थी लेकिन वो भी लापता है. दो डैम पहले से बने हैं. इनके जीर्णोद्धार की राशि तो निकली लेकिन पंचायत सचिव, सरपंच ने खुद का जीर्णोद्धार कर लिया.

बुरहानपुर में नगरपालिका ने बिना काम के कर दिया ठेकेदार को 18 करोड़ का भुगतान

मामले की शिकायत कलेक्टर व सीईओ से :बुधा के खेत के पास बना डैम देखकर नहीं लगा कि हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया होगा. मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ, कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में जिला पंचायत सीईओ दिव्यांक सिंह का कहना है मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (Stop dam and drain made on papers) (Villagers allege scam and complaint)

Last Updated : Jul 13, 2022, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details