खरगोन। एथलीट संजय मुकाती 150 किलोमीटर इंदौर से दौड़ लगाकर अपने गृहग्राम सेगांव पहुंचे. उन्होंने फिल्मी स्टार अक्षय कुमार के चैलेंज को स्वीकार करते हुए दौड़ लगाई. उनका मुख्य उद्देश्य है कि खरगोन जिले को स्वच्छ, स्वस्थ्य और फिट रहने का संदेश देना है.
संजय मुकात ने लगाई 150 किलोमीटर की नॉनस्टॉप दौड़ लगाई एथलीट संजय मुकाती इस महीने हुए न्यू दिल्ली ट्रायथलॉन चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के एकमात्र ट्रायथलॉन मैन बनकर अपने गांव पहली बार आए हैं. सुपर एथलीट क्लब द्वारा दिए गए चैलेंज 150 किलोमीटर नॉनस्टॉप दौड़ के चैलेंज को पूरा करने के लिए संजय मुकाती ने इंदौर से अपने गृह ग्राम सेगांव तक नॉनस्टॉप दौड़ लगाकर चैलेन्ज को पूरा किया है.संजय मुकाती ने दिनांक 25 अक्टूबर को शाम 6 बजे से खजराना गणेश मंदिर इंदौर से तिरंगा हाथ में लेकर 150 किलोमीटर की नॉनस्टॉप दौड़ शुरू की और गृहग्राम सेगांव में मां लालबाई-फुलबाई मंदिर में आकर पूरी की. उनका उद्देश्य अपने जिले और गांव का नाम रोशन करके जिले में स्वस्थ, फिट और स्वच्छता रखने का संदेश देना है.उन्होंने कहा कि खासकर अपने उम्र के युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि अगर ठान लिया जाए तो हर एक काम आसान हो जाता है, डेढ़ सौ किलोमीटर की नॉनस्टॉप रनिंग पूरी करते ही संजय मुकाती को सुपर एथलीट क्लब द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा. उनके प्रथम आगमन पर नगर में जगह-जगह पुष्पहारों से स्वागत किया गया. उनका सेगांव आगमन पर क्षैत्रिय विधायक केदारसिंह डावर डॉ गोविन्द मुजाल्दे के नेतृत्व में बोन्दरसिंह मंडलोई, रेवाराम पाटीदार ने स्वागत किया.