खरगोन। नगर पालिका परिषद में ठेके पद्धति पर कार्य करने वाले सफाई मजदूरों ने बुधवार से अपनी मांगों के चलते हड़ताल कर दी. दरअसल मजदूरों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह पारिश्रमिक मिलता था, लेकिन बीते ढाई महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते उनकों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
आज नहीं गूंजा, 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल'
खरगोन में समय पर वेतन नहीं मिलने के चलते सफाई मजदूरों ने बुधवार से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर शुरु कर दी.
सफाई मजदूर हड़ताल पर
बुधवार को ठेके पद्धति पर चल रहे मजदूरों ने ठेकेदार और नगरपालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मजदूरों ने बताया कि ढाई माह से वेतन नहीं मिली है, जिससे परिवार चलाने में समस्याएं आ रही हैं. जब भी वेतन की बात करते हैं तो वो टालते रहते हैं. एचओ ने आज भी कहा कि कल वेतन डल गई है, लेकिन एटीएम देखा तो उसमें पैसे नहीं थे.
Last Updated : Jan 29, 2020, 3:20 PM IST