खरगोन।जिले में राशन दुकानों और समितियों में कार्यरत सेल्समैनों ने आज अपनी कई मांगों को लेकर खाद्य अधिकारी नुज़रत बक़ाई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने समस्याओं के निराकरण करने की मांग की है.
खरगोन: सेल्समैनों ने अपनी मांग को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - सेल्समैन
खरगोन जिले के राशन दुकानों पर कार्यरत सेल्समैनों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सेल्समैन
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष किशोर रघुवंशी ने बताया कि हमारी मांग है कि सरकार वेतन पुनरीक्षण पर विचार करें. शासन द्वारा राशन का कोटा कम कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं और सेल्समैनों के बीच कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसी के साथ उन्हें बारदानों की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. सेल्समैनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, को आने वाले दिनों में वो उग्र आंदोलन करेंगे.