खरगोन। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने राशन मित्र एप लांच किया है. जिसके तहत हितग्राहियों का ई सत्यापन किया जाएगा. ताकि पात्र हितग्राही को इसका सीधा लाभ मिल सके. जिले में 18 नवंबर से शुरु होने वाली सत्यापन प्रणाली के बारे में जानकारी देने के लिए जिला खाद्य अधिकारी ने एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व नगर पालिका कर्मचारियों को इस एप के बारे में जानकारी दी गई.
'राशन मित्र' के जरिए हितग्राहियों का होगा सत्यापन, अपात्रों पर गिरेगी गाज - राशन मित्र एप
खरगोन में 18 नवंबर से राशन मित्र एप के जरिए हितग्राहियों का सर्वे किया जाएगा. जिसके चलते जिला खाद्य अधिकारी ने कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व नगर पालिका कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
राशन मित्र कार्यशाला
राशन कार्ड धारकों का सर्वे मोबाइल ऐप के जरिए किया जाएगा, ताकि बीपीएल और एपीएल कार्ड धारकों को चिह्नित किया जा सके. खाद्य अधिकारी नुसरत बकाई ने बताया कि सोमवार से शुरु किए जाने वाले इस अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर राशन मित्र एप के जरिए हितग्राहियों का सत्यापन किया जाएगा. जो पात्र हैं उनका नाम लिस्ट में शामिल रहेगा और जो अपात्र होंगे, उनके नाम हटा दिए जाएंगे.
Last Updated : Nov 17, 2019, 1:21 PM IST