मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बिना मास्क बाहर घूमने वालों से प्रशासन ने वसूला 80 हजार जुर्माना

By

Published : Sep 9, 2020, 12:32 PM IST

खरगोन प्रशासन बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वालों से एक शहर में पांच दिनों में 80 हजार रुपए जुर्माना वसूला है.

chalan
चालानी कार्रवाई

खरगोन।अनलॉक के बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लाख समझाइश के बावजूद लोग बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पुलिस चलानी कार्रवाई कर रही है. इस चालानी कार्रवाई से पुलिस ने अब तक 80 हजार रुपए राजस्व वसूला है.

धूप में कार्रवाई करते अधिकारी

बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. पिछले पांच दिनों से चिलचिलाती धूप में तहसीलदार और नायब तहसीलदार मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई कर रहे हैं. तहसीलदार आरसी खतेडिया ने बताया कि मास्क न लगाने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई में 80 हजार रुपए वसूले गए हैं, ये सिर्फ शहर का आंकड़ा है.

ये भी पढ़ें-विधायक बाबूलाल जंडेल के फिर बिगड़े बोल, बीजेपी नेता दुर्गालाल पर दिया विवादित बयान

खरगोन में कोरोना के आंकड़े

  • जिले में अब तक 1985 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
  • 1529 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
  • 426 कोरोना मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • 30 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details