खरगोन। जिले में लगातार बढ़ रहे जुआरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने एक मकान पर दबिश दी. जहां से जुआ खेल रहे 16 लोगों से 36 हजार तीन सौ पचास रुपये बरामद किए हैं.
खरगोन: 16 जुआरी रंगेहाथों गिरफ्तार, 36 हजार रुपए जब्त - khargone
खरगोन के एक मकान पर छापामार कर पुलिस ने 16 जुआरियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है, साथ ही मौके से 36 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं.
पुलिस ने किया16 जुआरियों को गिरफ्तार
एक ओर जिले में जहां लगातार बड़े पैमाने पर जुआ-सट्टा की खबरें सुनने में आती रहती हैं वहीं ऐसी खबरों से पुलिस की नाकामी सामने आती है. लेकिन कोतवाली पुलिस ने ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने की पहल कर दी है. मुखबिर से सूचना मिलने पर कि टवड़ी मोहल्ले के एक मकान पर जुआ खेला जा रहा है. पुलिस ने तुरंत एसडीओपी से सर्च वारंट लेकर वहां दबिश की. 16 जुआरियों को 36 हजार तीन सौ पचास रुपये समेत गिरफ्तार किया.
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:25 PM IST