मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन खरगोन में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनसभा, तैयारियां पूरी - तैयारियां

मध्यप्रदेश के बाकी बचे 8 सीटों पर 19 को मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान किया जाएगा.वहीं अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार का अंतिम दिन शुक्रवार को है. जिसके चलते शुक्रवार को खरगोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

खरगोन में जनसभा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : May 16, 2019, 11:01 PM IST

खरगोन। 19 को मई को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होना है. मध्यप्रदेश के बाकी बचे 8 सीटों पर इस दिन मतदान किया जाएगा. आखिरी दौर के मतदान को लेकर पार्टियों ने प्रचार में तेजी बढ़ा दी है. वहीं अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार का अंतिम दिन शुक्रवार को है. जिसके चलते शुक्रवार को खरगोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी जिसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष परसराम चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सभा नौ ग्रह की नगरी खरगोन में शुक्रवार को होगी. पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चूकी है. सभी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर तन-मन-धन से लगे हुए हैं. दक्षिण मुखी मंच को लेकर कहा कि पीएम की सुरक्षा की दृष्टि से दक्षिण मुखी बनाया गया है और पंडित जी से पूजा करवा दी गई है. खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के एक लाख से ज्यादा लोगों के आने का लक्ष्य रखा है.

खरगोन में जनसभा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

बता दें कि खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला रहा है. इस सीट पर जहां बीजेपी ने गजेंद्र पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने डॉ गोविंद मुजाल्दा को इसी सीट से टिकट दिया है. वहीं इस सीट से सुभाष पटेल 2014 का लोकसभा चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने थे. लेकिन इस बार बीजेपी ने इसका टिकट काट कर गजेंद्र पटेल पर भरोसा जताया है. जिसके बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी इस सीट पर चुनावी सभा करते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details