खरगोन । जिले में गणेश उत्सव और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी की अनुमति से कोरोना महामारी के चलते गणेश उत्सव और मोहर्रम के दौरान मूर्तियों और ताजियों की ऊंचाई 2 फीट तक तय की गई है. गणेशजी की मूर्ति विक्रेताओं का कहना है कि कोविड महामारी के चलते जिला प्रशासन के जारी निर्देशों का पालन करते हुए मिट्टी की गणेश मूर्तियां बेचने के लिए लाई गई हैं.
विक्रेताओं का कहना है कि पहले 4 से 5 फीट की मूर्तियां लाते थे, इस साल व्यापारियों की आर्थिक हालत खराब है. इस साल सार्वजनिक पंडाल न लगते हुए घर पर ही गणेश स्थापना की जाएगी.
घर पर ही गणेश भगवान से कोरोना महामारी खत्म करने की प्रार्थना की जाएगी. विक्रेताओं का कहना है कोरोना से बचाव के लिए हम मूर्ति खरीदने वाले लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. SDM सत्येंद्र सिंह ने कहा कि कलेक्टर के निर्देशन में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक हुई और जरुरी निर्देश दिए गए.
गणेश चतुर्थी मुहूर्त
श्री गणेश विघ्नहर्ता हैं. जो भी श्रद्धालु भगवान गणेश की पूजा करता है, उसकी मनोकामना पूरी होती है. भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 21 अगस्त शुक्रवार को रात 11 बजकर 2 मिनट से हो रही है, जो 22 अगस्त को शाम 7 बजकर 57 मिनट तक रहेगी. पूजा का विशेष मुहूर्त 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक है. वहीं पूजन का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 45 मिनट है.
पूजन में अपनाएं ये नियम
सुबह ब्रम्हमुहूर्त में उठकर स्नान करें.