मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोनः आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति बैठक, नायब तहसीलदार ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

खरगोन में आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें गणेश उत्सव और मुहर्रम पर्व को लेकर लोगों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए.

Breaking News

By

Published : Aug 19, 2020, 3:48 AM IST

खरगोन। मंगलवार को जिले के मण्डलेश्वर थाना परिसर में शांति समिति बैठक सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया और थाना प्रभारी भारत सिंह रावत ने की. नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने आगामी गणेशोत्सव पर्व एवं मुहर्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. नायब तहसीलदार सिसोदिया ने गणेशोत्सव पर्व पर प्रतिमाओं की स्थापना पर लगे प्रतिबंध के बारे जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के संक्रमणकाल के चलते एवं कोविड 19 संदर्भ में जारी दिशानिर्देशों के अनुसार सार्वजनिक पंडालों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना नहीं की जा सकेगी.

पीओपी से निर्मित प्रतिमाओं के निर्माण पर जिला कलेक्टर ने पहले ही प्रतिबंध लगा दिया था. अब स्थापना संबंधी दिशानिर्देशों के अनुसार 2 फीट से ऊंची प्रतिमा की स्थापना पर प्रतिबंध रहेगा. मिट्टी की छोटी प्रतिमाओं की स्थापना घरों में कई जा सकेगी. वहीं मुहर्रम पर्व में भी ताजियों की ऊंचाई भी 2 फीट से ज्यादा नहीं होगी. पानी मे घुलनशील पदार्थो से ही ताजियों का निर्माण किया जा सकेगा. ताजियों के विसर्जन के समय किसी भी तरह के जुलूस की अनुमति नहीं होगी. मिट्टी की गणेश प्रतिमा एवं ताजियों के विसर्जन संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिमाओं एवं ताजियों का विसर्जन नगर परिषद द्वारा निर्मित कृत्रिम जलाशय में ही किया जाना सुनिश्चित हो. इस बात की जिम्मेदारी नगर परिषद एवं थाना प्रशासन की होगी. नर्मदा में प्रतिमा एवं ताजियों का विसर्जन प्रतिबंधित रहेगा.

बैठक के समापन पर शांति समिति सदस्यों एवं अधिकारियों को नगर परिषद के प्रभारी संजय कलोसिया नगर में स्वच्छता संबंधी शपथ दिलवाई है. इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा, रत्नदीप मोयदे, पूर्व नप अध्यक्ष अब्दुल खालिक कुरेशी, सतीश मोयदे, पुरषोत्तम पवार, यशवंत तवर, महेंद्र जैन, मधुसूदन पाटीदार, रितेश शर्मा, गणेश पाटीदार, पार्षद मनोज कुमरावत, गोपाल केवट, पार्षद प्रतिनिधि राकेश वर्मा सहित अन्य सदस्य एवं थाना स्टाफ उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details