खरगोन।प्रशासन ने आज रविवार को भी कर्फ्यू में 9 घंटे की ढील दी है. सुबह 8 बजे से दोपहर 5 बजे तक महिलाएं एवं पुरुष खरीदारी कर सकते हैं. मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना सहित सभी तरह की दुकाने खुली रहेंगी. हालांकि, वाहनों पर अब भी प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा कृषि मंडी, पेट्रोल पंप और केरोसिन पर भी छूट नहीं दी गई है. संभावना है कि जल्द ही प्रशासन पूरी तरह से कर्फ्यू खत्म कर सकता है. (Relaxation in curfew)
जुलूस पर पत्थर फेंकने वाला सेजू गिरफ्तार: राम नवमी के दिन हुई हिंसा के नए-नए वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में टवडी मोहल्ले में रहने वाले सेजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि वह हिंसा वाले दिन अपनी छत पर खड़े होकर दंगाइयों को पत्थर फेंकने के निर्देश दे रहा था. वीडियो में साफ दिख रहा था कि सेजू के इशारा करते ही छत पर जमा दंगाई पत्थर की बारिश शुरू कर देते हैं. प्रभारी एसपी रोहित कासवानी ने बताया की आरोपी को कोर्ट से पीआर पर लेकर पूछताछ की जा रही है. अब तक 65 प्रकरणों में 163 लोगों को गिरतार किया गया है.