मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्लास्टिक बैन करना अच्छा फैसला, लेकिन धीरे-धीरे होना चाहिए प्रतिबंधित: विधायक रवि जोशी - प्लास्टिक बैन

प्लास्टिक बैन को लेकर विधायक रवि जोशी ने कहा है कि इसे धीरे-धीरे प्रतिबंधित करना चाहिए न कि एक ही बार में. उन्होंने कहा कि लोगों को इसके लिए जागरूक किए जाने की जरूरत है.

प्लास्टिक बैन

By

Published : Sep 17, 2019, 10:56 AM IST

खरगोन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लास्टिक को बैन करने की बात कही थी, अब इसे लेकर खरगोन भी पूरी तरह से तैयार है, हालांकि खरगोन विधायक रवि जोशी ने कहा कि प्लास्टिक को एकदम से प्रतिबंधित करने के बदले धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल बंद करवाना चाहिए और लोगों को इसके नुकसान को लेकर जागरूक भी करना चाहिए.

प्लास्टिक बैन को लेकर विधायक रवि जोशी की पहल
वहीं समाजसेविका अंजलि खोड़े ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग प्रदूषण फैलाता है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है, इसलिए इसका प्रतिबंध जरूरी है. साथ ही नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने जानकारी दी कि शहर में पहले से ही अपने स्तर पर प्लास्टिक पर बैन लगाते हुए कई माध्यमों से प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कचरा निपटान गृह पर मशीनों के माध्यम से प्लास्टिक के गत्ते बनाकर इसे प्लास्टिक फैक्ट्री में भेजा जा रहा है, इससे नगर पालिका को अतिरिक्त आय भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details