खरगोन। जिले में अतिवृष्टि से सिरवेल बड़वाह सहित कई स्थानों पर ट्यूबवेल से पानी बिना किसी बिजली और और हैंडपंप से बिना चलाए पानी बहने का मामला सामने आया है.
बिना चलाए हैंडपंप और ट्यूबवेल उगल रहे पानी, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान - ट्यूबवेल
जिले में इतनी ज्यादा बारिश हुई है कि ट्यूबवेल बिना किसी बिजली और हैंडपंप बिना चलाए भी पानी उगल रहे हैं.
दरअसल ऐसा ही कुछ नजारा खरगोन के कनबडवाह जनपद की ग्राम पंचायत अजरुद में देखा गया है, जहां पिछले 8 दिनों से तीन ट्यूबवेल और एक हैंडपंप से लगातार पानी बिना बिजली और बिना हैंडपंप चलाए बह रहा है. दरअसल क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते जलस्तर के बढ़ने की वजह से ऐसा हो रहा है.
गांव के नरेंद्र बिर्ला और राजेंद्र बर्वे ने बताया कि ग्राम आंजरुद के प्राथमिक शाला परिसर में स्थित 50 मीटर के दायरे में तीन ट्यूबवेल और एक हैंडपंप हैं, जिसमें कुछ दिनों से लगातार पानी बह रहा है.