मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, कई मकानों को तोड़ा गया

खरगोन। जिले के बडवाह में सिंहस्थ पर्व 2016 से टूटने वाला अतिक्रमण 2020 के शुरुआती माह में टूटकर चूर हो गया. इस अतिक्रमण के टूटने से जहां दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीं शहरवासियों में बढ़ते यातायात के निजात से खुशी की लहर छाई हुई है.

Many houses were demolished under encroachment drive
अतिक्रमण मुहिम के तहत कई मकानों को तोड़ा गया

By

Published : Jan 10, 2020, 5:37 PM IST

खरगोन।जिले के बडवाह में सिंहस्थ पर्व 2016 से टूटने वाला अतिक्रमण 2020 के शुरुआती माह में टूटकर चूर हो गया. इस अतिक्रमण के टूटने से जहां दुकानदारों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीं शहरवासियों में यातायात की समस्या से निजात से खुशी की लहर छाई हुई है.
मुहिम में कुछ दुकानदारों ने अपने हाथ से अतिक्रमण हटाया तो कहीं प्रशासन ने अपना बुल्डोजर चलाकर हटाया और किसी भी प्रकार का विरोध नहीं रहा. लेकिन रसूखदारों के भवनों और दुकानों पर नजर रखे हुए हैं. जिसके तहत अतिक्रमण मुहिम सुबह 8 बजे से शुरू हुई और 4 बजे तक इंदौर इच्छापुर हाईवे के किनारे शासकीय अस्पताल और इंद्रा मार्केट का अतिक्रमण तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details