खरगोन।महेश्वर की सब जेल से शनिवार को दो विचाराधीन कैदी 16 फीट के दीवार फांद कर भाग गए. सुबह करीब 11 बजे दो विचाराधीन कैदियों के फरार हो जाने से जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. महेश्वर थाना प्रभारी पीएस मुवेल के मुताबिक धारा 376 पास्को एक्ट के तहत विचाराधीन कैदी विकास और चोरी की धारा के तहत विचाराधीन नानूराम जेल की तकरीबन 16 फीट ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गए.
जेल की दीवार फांदकर दो विचाराधीन कैदी हुए फरार, जेल प्रहरी पर लापरवाही का आरोप - Prisoners other than Central Jail Superintendent D.S.
खरगोन की महेश्वर सब जेल से शनिवार को दो विचाराधीन कैदी 16 फीट की दीवार फांदकर भाग गए. सुबह करीब 11 बजे दो विचाराधीन कैदियों के फरार हो जाने से जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
सब जेल महेश्वर
मामले की जांच करने पहुंचे केंद्रीय जेल अधीक्षक डीएस अलावा ने जेल प्रहरी की लापरवाही की आशंका जताते हुए बताया कि जांच के बाद जेल प्रहरी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. वहीं सब जेल जेल अधीक्षक ने कैदियों के भागने की आशंकाओं पर कहा कि कैदियों को बिछाने के लिए दी जाने वाली चादर की रस्सी एवं लोहे के सरिए का हुक बनाकर दोनों कैदियों द्वारा दीवार फांदी गई है. उन्होंने कहा फरार हुए कैदियों को लोहे का सरिया कहा से मिला इसकी जांच की जा रही है.
Last Updated : Aug 29, 2020, 8:46 PM IST