लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार - patwari caught with bribe
खरगोन जिले में पटवारी द्वारा किसान से रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है.
खरगोन।जिले में पटवारी द्वारा किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोनारा के एक किसान द्वारा नामंतरण के लिए पटवारी सरजन सिंह द्वारा दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. जिसके बाद किसान ने मामले की शिकायत इंदौर लोकायुक्त टीम को से की. मामले में पांच हजार रुपए किसान द्वारा पटवारी को देना बाकी था. जब किसान एक पेट्रोल पंप के सामने पटवारी को पांच हजार रुपए देने पहुंचा तब लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ धर दबोचा. पटवारी से लोकायुक्त की टीम पूछताछ में जुटी है. जल्द पटवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरु होगी.