खरगोन। जिले में अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. जिले के महेश्वर के जलकोटा गांव में एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी की संयुक्त टीम ने अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते हुए मौके से एक पोकलेन मशीन और रेत से भरे डम्पर को जब्त किया. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया.
अवैध उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, पोकलेन मशीन और डम्पर किए जब्त
जिले में चल रहे अवैध उत्खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने मौके से पोकलेन मशीन और डम्पर जब्त किया.
नर्मदा नदी के किनारे बसे गांव जलकोटी में हो रहे अवैध उत्खनन की जानकारी जब प्रशासन को लगी, तो प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. जहां अवैध खनन कर रही एक पोकलेन मशीन और रेत से भरे डम्पर को जब्त किया गया. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए. एसडीएम ने पोकलेन मशीन और रेत से भरे डम्पर की सुपुर्दगी थाना प्रभारी हाकम सिंह पंवार को दी.
वहीं तहसीलदार देव शर्मा का कहना है कि अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर से जुर्माना राशि भी वसूल की जाएगी.