आंगनबाड़ी में अंडा देने के विरोध में आया जैन समाज, सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए भगवान को सौंपा ज्ञापन - जैन समाज ने जताया विरोध
खरगोन में जैन समाज ने प्रदेश सरकार के आंगनबाड़ी में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को अंडे बांटने के फैसले का विरोध किया. साथ ही भगवान नेमीनाथ को सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.
जैन समाज
खरगोन। प्रदेश सरकार के आंगनबाड़ी में बच्चों व गर्भवती महिलाओं को अंडा बांटने के चलते अब धार्मिक संगठन भी सरकार के विरोध में उतर आए हैं. जिले की जैन समाज ने सरकार के इस फैसले पर विरोध दर्ज करते हुए भगवान नेमीनाथ को ज्ञापन सौंपा और सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.