मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में दिखा निसर्ग तूफान का असर, जिले में रिकॉर्ड बारिश दर्ज - Effect of cyclone nisarga in Khargone

गुजरात और महाराष्ट्र से उठे समुद्री तूफान निसर्ग के कारण बीते 24 घंटों में खरगोन जिले में 774 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिससे जिले में कई नदी नाले उफान पर आ गए.

khargone recoreded 744 mm rain
खरगोन में दिखा निसर्ग तूफान का असर

By

Published : Jun 4, 2020, 7:39 PM IST

खरगोन। जिले में बीते बुधवार को मौसम वैज्ञानिकों द्वारा महाराष्ट्र और गुजरात की ओर से टकराने वाले निसर्ग तूफान का प्रभाव मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में भी रहना बताया था, इसका असर जिले में भी दिखाई दिया है.

खरगोन में दर्ज की गई 774 एमएम बारिश

यहां सभी तहसीलों में जोरदार बारिश हुई है. खरगोन में बुधवार दोपहर के बाद शुरू हुई बारिश गुरूवार सुबह 10 बजे तक जारी रही. इस दौरान जिले में कुल 774.5 मिमी वर्षा और 77.5 औसत वर्षा दर्ज हुई है.

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा बारिश सेगांव तहसील में हुई है. यहां 136 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जबकि महेश्वर में 99 मिमी, गोगावां में 80, सनावद में 78, झिरन्या में 72, भगवानपुरा में 70, खरगोन में 66.5, भीकगांव और बड़वाह में 62-62 मिमी साथ ही कसरावद में 49 मिमी बारिश दर्ज की गई, इस तरह जिले में 1 जून से 4 जून के बीच 817.5 मिमी बारिश हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details