खरगोन। जिले के कसरावद में एक सामाजिक संस्था ने गरीबों की सहायता के लिए एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है. जिसके द्वारा दुर्घटनाओं में घायल व गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा. ये सेवा शहर के अंदर पूरी तरह से फ्री रहेगी. जबकि शहर के बाहर जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस शुल्क देना होगा.
सामाजिक संस्था ने की फ्री एंबुलेंस की शुरुआत, गरीबों को मिलेगी मदद - khargon news
खरगोन में एक सामाजिक संस्था ने गरीबों की सहायता के लिए एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है. जो कि शहर के अंदर मरीजों या घायलों को फ्री में अस्पताल पहुंचाएगी.
संस्था के प्रमुख जितेन्द्र पाटीदार (जिराती) एक पत्रकार हैं. जिन्होंने मध्यमवर्गीय परिवार के युवा मित्रों के साथ मिलकर ये एंबुलेंस सेवा शुरू की है. जितेंद्र पाटीदार ने बताया कि वे जब रिपोर्टिंग के लिए अस्पताल जाते थे तो वहां गरीब परिवार के मरीजों को अक्सर एम्बुलेंस के लिये परेशान होते देखते थे. कई बार ऐसी परिस्थिति में मरीज के इलाज में देरी हो जाती थी. जिससे मरीजों की जान तक चली जाती थी. वहीं से उन्होंने गरीबों की सेवा का संकल्प लिया था, जो आज पूरा हुआ है.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से उपजी परिस्थियों ने हमें और अधिक विचलित किया. जिसके चलते हमने गरीबों की सहायता के लिए 'चिंता करो ना देवा है ना' संस्था की स्थापना की. जिसके माध्यम से आज सरकारी अस्पताल में निशुल्क एंबुलेंस की शुरुआत की गई है. यह सेवा नगर से नगर के लिए निशुल्क रहेगी. जबकि नगर से बाहर जाने पर शासकीय एम्बुलेन्स का शुल्क देना होगा. संस्था के काम की हर जगह प्रशंसा हो रही है.